देश दुनिया वॉच

तंत्र-मंत्र के चक्कर में, 16 साल की बुआ ने 7 साल के भतीजे की तलवार से काटी गर्दन…जानिए क्या था पूरा मामला

Share this

राजस्थान: तंत्र-मंत्र के चक्कर में 16 साल की बुआ ने 7 साल की भतीजी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। तलवार हाथ में लेकर दौड़ती बेटी को पिता और ताऊ पकड़ने के लिए दौड़े तो उन पर भी हमला कर दिया। डर के मारे घरवाले भाग गए। लड़की कमरे में सो रही भतीजी को घसीटते हुए घर के दूसरे हिस्से में ले गई और ताबड़तोड़ वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दी। मामला डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके में सोमवार तड़के 3 बजे का है।

घटना झिंझवा फला गांव की है। परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से लड़की को पकड़ा। रात 3 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना इंचार्ज गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे। घर के बाहर 7 साल की बच्ची की लाश पड़ी थी। घरवालों के बताने पर लड़की को डिटेन कर लिया है। बांसवाड़ा से FSL की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग की काउंसिलिंग की जा रही है।

वह घर, जिसमें बच्ची की गर्दन काटकर हत्या की गई। पुलिस टीम ने मौके से सबूत जुटाए।

पूजा में शामिल था दो भाइयों का परिवार
रविवार रात घर में माता की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई थी। पूजा में नाबालिग लड़की के साथ ही उसके ताऊ का परिवार शामिल हुआ था। देर रात नाबालिग में माता का असर आने का दावा किया गया। वह बाल खोलकर सिर घुमाने लगी। तलवार हाथ में ले ली और उत्पात करने लगी। लड़की कह रही थी- मैं सबको मार डालूंगी। उससे डरकर परिवार के लोग भाग गए। घर में 7 साल की बच्ची सो रही थी। इस दौरान नाबालिग बुआ ने अपनी भतीजी की गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया।

परिजनों का दावा है कि पूजा-पाठ के दौरान नाबालिग लड़की में माता का असर हुआ। उसने तलवार उठा ली। कहा- सबको मार डालूंगी।

परिजनों का दावा है कि पूजा-पाठ के दौरान नाबालिग लड़की में माता का असर हुआ। उसने तलवार उठा ली। कहा- सबको मार डालूंगी।

अमावस्या से तीज तक थी पूजा
इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया कि घर में अमावस्या से हरियाली तीज तक दशा माता व्रत का पर्व मनाया जा रहा था। घर में दशा माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी। रोजाना सुबह-शाम पूजा की जा रही थी।

आरोपी नाबालिग लड़की को पुलिस ने डिटेन कर चुकी है। थाने में भी वह नीचे बैठकर पूजा-पाठ करने लगी। उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी नाबालिग लड़की को पुलिस ने डिटेन कर चुकी है। थाने में भी वह नीचे बैठकर पूजा-पाठ करने लगी। उससे पूछताछ की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *