रायपुर। आईएफएस अरुण प्रसाद पी. अब एक साथ तीन बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले वे एमडी सीएसआईडीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन शनिवार को शासन की ओर से जारी आईएएस की लिस्ट में यह जिम्मेदारी 2010 बैच के आईएएस सारांश मित्तर को दे दी गई है। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक और आदेश जारी किया गया है, जिसमें आईएफएस अरुण प्रसाद की नई भूमिका तय की गई है।
IFS अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी
