प्रांतीय वॉच

राम दरबार में सुंदरकांड एवं शिव भजन का भव्य आयोजन– आमजन से लेकर विशिष्ट जनों ने इस का आनंद उठाया

Share this

महेंद्र सिंह ठाकुर

रायपुर /नवापारा राजिम...
सावन के महीने में वातावरण शिवमय हुआ है। वहीं सावन के पवित्र माह में आदित्य राजे सिंह एवं परिवार के द्वारा विधानसभा रोड स्थित श्री राम दरबार मे सुंदरकांड, शिव भजन संध्या एवं महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गयाl
सुंदरकांड एवं भजन मंडली के द्वारा दिए गए प्रस्तुति एवं भक्तिमय वातावरण में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु झूम उठे , सब तरफ बाबा भोलेनाथ का जयकारा गूंज उठाl
आदित्य राजे के दादाजी
के. पी सिंह ने कहा कि मनुष्य की धार्मिक वृत्ति ही उसकी सुरक्षा करती है तथा धार्मिक व्यक्ति दुःख को सुख में बदलना जानता है इसमें अगर हम शिवपुराण को पढ़ें और मनन करें तो समझ में आता है इसमें भोग और मोक्ष दोनों कर्मयोग से संबंधित हैं इसके भी 3 भाग हैं पहला भाग हमेशा कर्मयोग के मार्ग पर अग्रेषित रहना जिससे अपार सफलता मिलती है उसी से हम अपना परिवार ,समाज, देश और प्रदेश की जिम्मेदारी वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर करते हैं इसका तीसरा और अंतिम भाग है धर्मयोग अर्थात ईश्वर का भजन पूजन करते हुए मानव कल्याण की भावना रखते हुए मोक्ष की प्राप्ति करना । इस पावन अवसर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से लिटिल योग चैंपियन पर्यावरण और धर्म के प्रति समर्पित मास्टर आदित्य राजे सिंह ने कहा भोले शंकर अनादि हैं जिनका अर्थ शुरू ना अंत का पता ,इसका मतलब है जो दीन हीन की सच्ची सेवा करते हुए भक्ति करेगा उसे अनादि प्रसन्नता, समृद्धि और भक्ति मार्ग की सुखमय प्राप्ति होगी । इस अवसर पर आदित्य राजे के पिता अखिलेश सिंह, बहन आस्था ने वहां आए हुए सभी ब्राह्मणजनो एवं श्रद्धालुओं का स्वागत कियाl इस आयोजन में परिवारिक सदस्य, मित्रगण , सफायर ग्रीन के रहवासियों के साथ-साथ वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री  सत्यनारायण शर्मा जी,छत्तीसगढ़ फूड कारपोरेशन के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह बाबरा जी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा , पार्षद  प्रमोद मिश्रा , पंडित यदु मणि त्रिपाठी जी , मुक्तिनाथ पांडे, राजपुरोहित रंजीत बाबा,  जग्गू सिंह ठाकुर,  सुनील सिंह , गौरव सिंह, शेषनाथ तिवारी जी,  कुंदन सिंह,ठाकुर पवन सिंह, धीरेंद्र शर्मा,  पल्लीवाल, जेपी सिंह , प्रकाश कलचुरी, मिथलेश सिंह, प्रदीप ,राज हाड़ा, तथा अन्य भक्तजन उपस्थित रहे l उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने इस भक्तिमय आयोजन के लिए सिंह परिवार को धन्यवाद दियाl।।
फोटो ..भजन पूजन में लीन भक्त मंडली  राम मंदिर सफायर ग्रीन रायपुर।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *