प्रांतीय वॉच

तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए डी.के.मोहंती…लोडिंग प्‍लांट एवं एम.वी.साईडिंग का किया निरीक्षण

Share this

धीरज माकन /किरंदुल। परियोजना में तीन दिवसीय दौरे पर आए  डी.के.मोहंती, निदेशक (उत्‍पादन) का अतिथिगृह में  आर.गोविंदराजन, अधिशासी निदेशक ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर हार्दिक स्‍वागत किया एवं  लिपि मोहंती का स्‍वागत  शांति गोविंदराजन, अध्‍यक्षा, प्रेरणा महिला समिति, किरंदुल ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर किया। इसी प्रकार विभागाध्‍यक्षों, श्रमसंघ पदाधिकारियों, आफिसर्स एसो. जे.ओ. एसो. एवं एससी/एसटी कर्म.कल्‍याण संघ ने भी निदेशक महोदय का स्‍वागत पुष्‍पगुच्‍छ देकर किया। इस अवसर पर सर्वश्री विनय कुमार, मुख्‍य महाप्रबंधक (उत्‍पादन), एस.बी.सिंह, महाप्रबंधक (यां.), आर.राजकुमार, महाप्रबंधक (संयंत्र), बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), राजेश संधू, सचिव, एसकेएमएस यूनियन, ए.के.सिंह, सचिव, एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन सहित विभागाध्‍यक्ष एवं वरि.अधिकारीगण मौजूद थे। निदेशक महोदय ने खदानों, ओसीएसएल संयंत्र, एसपी-।।।, लोडिंग प्‍लांट एवं एम.वी.साईडिंग का निरीक्षण किया। उन्‍होंने सभी विभागाध्‍यक्षों, सर्विसेस एवं प्‍लांट अनुभाग प्रभारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उसी दिन अपराहन में श्रमिक संघ एसकेएमएस यूनियन, एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन, एससी/एसटी कर्म.कल्‍या. समिति, जे.ओ.एसो., आफिसर्स एसो. के साथ आवश्‍यक बैठक ली एवं परियोजना के विकासात्‍मक एवं स्‍थानीय मुद्दों के निराकरण हेतु आवश्‍य क दिशा-निर्देश दिए। संध्‍या बेला में निदेशक महोदय के सम्‍मान में बैला क्‍लब में प्रेरणा महिला समिति एवं बीआईओपी सीनि.सेके.स्‍कूल के छात्राों द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम हुआ। दिनांक 29.7.2022 को सुबह निदेशक महोदय ने पर्यावरण संतुलन हेतु अतिथिगृह में वृक्षारोपण किया। तत्‍पश्‍चात वे बचेली कॉम्‍प्‍लेक्‍स के लिए रवाना हुए।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *