प्रांतीय वॉच

पुरगांव गौठान में हुआ हरेली महोत्सव का कार्यक्रम…हरेली में होता है कृषि औजार की पूजा अर्चना – एस डी एम

Share this

 

महेंद्र जायसवाल।
बिलाईगढ़-ग्राम पंचायत पुरगांव की गौठान में आज सुराजी योजना के तहत हरेली महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना विशिष्ट अतिथि बिलाईगढ़ एस डी एम के एल सोरी , एडिशनल सीईओ सिदार , कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ,दिनेश कुमार दुबे, अध्यक्षता गौठान समिति अध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राष्ट्रगीत और कृषि संबंधी औजार की पूजा अर्चना कर फसल की अच्छी कामना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने कहा कि आज हम छतीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली मना रहे है।और इसके साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा इस त्योहार को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी गौठानो में इस हरेली महोत्सव कार्यक्रम को अच्छे ढंग से मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत हम सौभाग्यशाली है जो इस प्रथम त्यौहार को इतने अच्छे ढंग से मनाने का अवसर मिला है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ के एस डी एम सोरी ने कहा कि हरेली जिनका नाम है हरेली पर्व वो सभी तरफ हरा भरा होता है ,खेती करने के सभी औजारों को आज पूर्ण रूप से धोकर साफ सफाई करके पूजा अर्चना करके हम जो फसल लगा रहे है वे फसल होनर के लिए कामना हम सब करते है आज इस कार्यक्रम को हम गौठान में मना रहे है ,जो सरकार की योजनाओं में महत्वपूर्ण योजना है आज शासन की अनेक योजना है जिसमे गौठान से सभी का विकास होने के अनुरूप में चलाया जा रहा है ।आज इस कार्यक्रम के अनुसार आप सभी का जीवन हरा भरा हो मैं यही कामना करता हु। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि कृषि संस्कृति आधारित हमारा देश है ,किसान अगर खेती न करे तो अनाज हमे नही मिल पायेगा ।आज के दिन कृषि के सभी औजारों को धोकर पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेता है ।गाय से हमे बहुत कुछ मिलती है इस मौसम में सब तरफ हरियाली छाई होती है इस वजह से हमे हरेली महोत्सव मना रहे है।कार्यक्रम को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन सरपंच प्रतिनिधि सीताराम डड़सेना व आभार प्रदर्शन गौठान समिति अध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने किया ।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्तिक जायसवाल ,गौठान समिति सदस्य व पंच सुजीत जायसवाल, उप सरपंच संतोष साहू, तेजस्वी साहू, खेमसिंग यादव, ओमकार डड़सेना ,शिवशंकर पटेल, सुमन साहू, राजेश डड़सेना , भारती साहू ,पीओ पैकरा ,डालेश्वर साहू, रजनी साहू, सुनीता डड़सेना ,सुमित्रा साहू, उत्तरा साहू, सुशीला डड़सेना ,जानकी डड़सेना, जितेंद्र सोनी ,बबलू यादव सहित गांव की महिला समूह व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *