प्रांतीय वॉच

बिलासपुर शहर में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी के मास्टर माईंड चोर एसीसीयू के हत्थे चढ़े

Share this

सुधीर तिवारी

बिलासपुर । आसपुर में लगातार बढ़ रही गाड़ियों की चोरी की घटनाओं को लेकर विभिन्न थानों में कई एफ आई आर दर्ज हो रही थी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों की पतासाजी ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह को निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा अपने सूचना तंत्र द्वारा लगातार मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल गए पुराने आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कन्हैया यादव निवासी चाटीडीह उम्र 21 वर्ष के द्वारा अपने साथ ही रवि निषाद निवासी बंधवापारा उम्र 35 वर्ष के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। संदेह के मद्देनजर आरोपी कन्हैया यादव को पकड़ कर पूछताछ की गई, कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने शहर के अलग-अलग स्थानों से लगभग 10 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान उसने मोटरसाइकिल को विभिन्न व्यक्तियों को बिक्री करना भी स्वीकार किया। जिसमें कुल 5 खरीददारों को भी गिरफ्तार कर उनसे मोटरसाइकिल बरामद की गई। खरीदारों में शामिल आरोपी शिवा ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष बंधवापारा, रवि निषाद पिता बाबूलाल निषाद उम्र 35 वर्ष सरकंडा, राजेश निषाद पिता श्यामदास निषाद उम्र 21 साल देवरीखुर्द, जेठू राम पिता सौखीलाल उम्र 30 वर्ष और राजेंद्र कुर्रे पिता चौथ राम कुर्रे उम्र 29 साल कोनी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने में पूर्व से ही अपराध क्रमांक 468/2022, 559/2022, 678/2022,746/2022 धारा 378 का प्रकरण दर्ज है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *