प्रांतीय वॉच

नगर निगम कार्यपालन अभियंता के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में हुई शिकायत

सुधीर तिवारी/ बिलासपुर। आय से अधिक संम्पत्ति मामले में डायरेक्टर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो ने पीके पंचायती, कार्यपालन अभियंता, नगर पालिक निगम बिलासपुर के द्वारा एकत्र की गई अनुपातहीन संपत्ति पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की 13 (1) बी,13(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की शिकायत की गई है ।

शिकायतकर्ता के अनुसार पीके पंचायती (उम्र 57 वर्ष) वर्तमान में कार्यपालन अभियंता के पद पर नगर पालिक निगम बिलासपुर में पदस्थ है।

पंकज कुमार पंचायती की प्रथम नियुक्ति बिलासपुर नगर निगम में 10 फरवरी 1986 को सब-इंजीनियर के पद पर हुई थी। 10 जून 1990 को असिस्टेंट इंजीनियर, 20 मार्च 2002 को गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर 3 साल सेवाएं दी उसके उपरांत 24 फरवरी 2017 को कार्यपालन अभियंता के पद पर पुनः नगर पालिक निगम में नियुक्ति हुए 17 जून 2017 को पदोन्नत हुए तब से आज दिनांक तक प्रभारी अधिकारी- अमुत मिशन, आईएचएसडीपी आवास, विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी, स्मार्ट सीटी के मैंनेजर के पद पर नगर निगम बिलासपुर में जमे हुए हैं।उनका आरोप है कि 35 साल के सेवा में मलाईदार पद पर रहे। विभाग में भ्रष्टाचार कर अरबों की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। इन पर तत्काल प्रथमदृष्टया भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की 13(1) बी. 13(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए।

चल-अचल संपत्ति का विवरण :–

1. पीके पंचायती का मूल निवास मकान नम्बर 82, गीताजंली विहार-2, नेहरुनगर बिलासपुर है. बबीता पंचायती (पत्नी) के नाम पर मौजा कुदुदंड बिलासपुर में खसरा नम्बर 363/9 क्षेत्रफल 0.075 हेक्टेयर (8175 वर्गफिट) पर प्लाट एवं बंगला जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये होगी।

2. बबीता पंचायती (पत्नी) के नाम पर फार्महाउस मौजा भरनी, सेंट जेवियर्स स्कूल के पीछे,तहसील सकरी जिला बिलासपुर खसरा नम्बर कमश: 274/2, 274/8, 275/2. क्षेत्रफल 0.8250, 0.0400, 0.0610 हेक्टेयर । जिसकी कीमत वर्तमान में 2 करोड़ होगी।

3 पुष्पलता पंचायती (माता) के नाम पर फार्महाउस सेंट जेवियर्स स्कूल के पीछे मौजा मौजा भरनी, तहसील सकरी जिला बिलासपुर खसरा नम्बर कमश: 274/3. 275/1. 90.950 हेक्टेयर । जिसकी कीमत वर्तमान में 2 करोड़ होगी।

बबीता पंचायती (पत्नी)के नाम पर सुभाष काम्पलेक्स, मंदिन चौक जरहाभांठा बिलासपुर में 2 ब्यवसायिक दुकान। जिसकी कीमत वर्तमान में 1 करोड़ होगी।

बबीता पंचायती (पत्नी) के नाम पर मकान मौजा मंगला,तहसील व जिला बिलासपुर मकान एवं जमीन जिसकी कीमत वर्तमान में 1 करोड़ होगी।

पुष्पलता पंचायती (माता) के नाम पर मौजा किरारी तहसील अकलतरा, जिला-जांजगीर-चांपा (छ0ग0) में जमीन खसरा नम्बर कमशः – 830 ( 0.259 हे0), 831 ( 0.138 हे0). 832 ( 0.162 हे0), 833/1 ( 0.174 हे0), 833/2 ( 0.214 हे०) .833/3 ( 0.1740), 834 ( 0.490 हे०) 835/1 ( 0.097 हे०), 835 / 2 ( 0.506 हे0), 835/3 (0101 20), 835/4 (0125 0), 835/6 (0.121 0), 835/3 (0.101 हे०). 835 / 4 ( 0.125 हे0), 835/6 ( 0.121 हे०), 835/7 ( 0.142 हे0), 835 / 8 ( 0. 930 हे0). 837 / 1 / क्ष/2 ( 0.668 हे0), 837/1/व/1 (0.405 हे०), कुल 20 जमीन । जिसकी कीमत वर्तमान में 5 करोड़ होगी । एवं माईनिग, क्रेसर मशीन जेसीबी हाईवा. ट्रक में लगभग 25 करोड़ की होगी । जमीन में 3 केसर प्लांट संचालित है ।जिसकी लागत करोड़ो में है । उक्त जमीन पर माईन्स है । जिसमें कई जे०सी०बी० लगा हुआ है । उक्त जमीन पर गिट्टी अकलतरा से बिलासपुर लाने के लिए कई ट्रक. हाईवा, ट्रेक्टर, जिसको रिस्तेदारों के नाम से क्रय किया है ।

पंकज कुमार पंचायती द्वारा उक्त जमीन माता के नाम से क्रय किया है जिसकी उम्र वर्तमान में 75 साल है एवं चलने-फिरने में असमर्थ है। उसकी माता श पुष्पलता पंचायती के पास करोड़ो की संपत्ति कहां से आयी इसकी जांच आवश्यक है।

पंकज पंचायती द्वारा किरारी अकलतरा से स्वयं के माईन्स एवं केसर से गिट्टी निकालकर नगर निगम बिलासपुर के शासकीय कार्यो में उंची दर पर सप्लाई करता है जिसकी अवैघ एवं भ्रष्टाचार कर से करोड़ो की कमाई करता है।

पंकज पंचायत द्वारा संचालित क्रेसर में बिजनेश पार्टनर माता पुत्र एव पत्नी को बनाया है जिसकी कोई भी कहीं भी इनकम नहीं है। बिलासपुर में कई स्थानों पर स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के नाम पर गृह निर्माण मंडल एवं विकास प्राधिकरण में प्लाट एवं मकान है। रायपुर में कई स्थानों पर स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के नाम पर गृह निर्माण मंडल एवं विकास प्राधिकरण में प्लाट एवं मकान।

कई लक्जरी एवं कीमती वाहन स्वयं पत्नी माता एवं पुत्र के नाम पर है। सभी सदस्यों के नाम पर किए, बैंक एकाउंट एवं फिक्स डिपाजिट। रायपुर बिलासपुर एव इन्दौर में पोस्ट आफिस एवं राष्ट्रीयकृत बैंको में परिवार के रायपुर बिलासपुर एवं इन्दौर विभिन्न स्थानों पर फलैट एवं मकान।

पीके०पंचायती नगर निगम के सेवा में आने के पश्चात नियुकित दिनांक से आज दिनांक तक मलाईदार पदों पर नियुकित हुई है इनके विरुद्व लगातार भ्रष्टाचार के आरोप भी लग चुके है। शिकवा-शिकायत भी हुई लेकिन पंकज कुमार पंचायती अपने उंचे पहुंच के चलते हर बार बच निकलते हैं अभी भी इनकी ढ़ेरो शिकायत विभाग/शासन एव लोक आयोग में लंबित है।

उनकी मांग है कि तत्काल प्रथमदृष्टया भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की 13(1) बी, 13(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर छापामार कार्यावाही की जाये .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *