रायपुर वॉच

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आएंगे रायपुर, HNLU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना रायपुर आएंगे। यहां वे 31 जुलाई को हिदायतुल्ला नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस रमना भाषण भी देंगे। इस दीक्षांत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे।

हिदायतुल्ला नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के कुलपति प्रो वीसी विवेकानंदन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के 23 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा, इसमें कुलाधिपति का स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक और छत्तीसगढ़ राज्य बार काउंसिल स्वर्ण पदक शामिल है।

इसके अलावा बीएलएलबी ऑनर्स 2015-20 बैच के 160 छात्रों, बीएलएलबी ऑनर्स के 2016-21 बैच के 147 छात्रों और एलएलएम के 2019-21 बैच के 110 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 4 शोधार्थियों को पीएचडी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *