देश दुनिया वॉच

बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार नहीं दिया जाने को लेकर युवाओं में रोष : विकास दीवान

Share this

 

, 02 अगस्त को भाजयुमो करेगी एसडीएम घेराव

संजय महिलांग

नवागढ़। विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर 02 अगस्त को भाजपा जनता युवा मोर्चा के द्वारा विधानसभा स्तरीय एसडीएम कार्यालय नवागढ़ का घेराव के पहले तैयारियों के सम्बंध में भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में युवा मोर्चा मारो मण्डल के पदाधिकारियों का बैठक किया गया। जिसमें घेराव में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया गया । साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी चर्चा किया गया। बैठक के बाद नांदघाट चौक पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर जमकर आतिशबाजी व नारेबाजी भी की। महामंत्री दीवान ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि चुनाव 2018 के पूर्व कांग्रेस की घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को वादा किया गया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा या 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन आज दिनांक तक बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार नहीं दिया जाने को लेकर युवाओं में रोष है। उसी को लेकर नवागढ़के विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान” 9 से 15 अगस्त तक विधानसभा के कोने-कोने में मनाया जाएगा। 9 से 11 अगस्त तक प्रचार-प्रसार, देश भक्ति जगाने के लिए वातावरण निर्मित करना, तिरंगा यात्रा निकालना, हाट बाजारों मेलों, सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने जैसे कार्यक्रम होंगे।इसके साथ ही साथ 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच मे सभी महापुरुषों की मूर्तियों और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक युवा मोर्चा तिरंगा यात्रा निकालेगी. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रीय बनने पर कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि देश के सर्वोच्च पद के लिए आदिवासी समाज की महिला निर्वाचित हुई है। भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा है कि वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के अपने मूलमंत्र का पालन करती है। इस दौरान एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक हरिकिशन कुर्रे, डॉ जगजीवन खरे, निमिराज सोनवानी, सुभाष सोनी, गुरमुख भार्गव, युपेश साहू, मुचकुंद राजपूत, प्रदीप शुक्ला, लक्ष्मी वर्मा, कृष्णा ठाकुर, अर्जुन घृतलहरे, अभिषेक राजपूत, गजेन्द्र साहू, बालशंकर वर्मा, वीरेंद्र घृतलहरे, जितेंद्र मात्रे, सन्दीप वैष्णव, प्रेमु वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *