रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में तरुणोत्सव सम्पन्न

(रायपुर ब्यूरो ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में सत्र 2022-23 के कक्षा 11 वीं के प्रवेशार्थी छात्रों के लिए 27 जून से 23 जुलाई तक जो तरुणोत्सव कार्यक्रम रखा गया था प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज के मुख्य आतिथ्य में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । मुख्यतः छात्रों के विषय चयन से संबंधित तरुणोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट लोगों ने विज्ञान, तकनीकी, कला, वाणिज्य, संचार, पत्रकारिता, स्पोर्ट्स, भाषिक अभिव्यक्ति एवम सृजनात्मक लेखन, संगीत, नृत्य, मनोविज्ञान , सैन्य क्षेत्र तथा विधि क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं पर छात्रों की जिज्ञासा शांत कर उनको अपने मनपसंद क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया । डॉ चित्तरंजन कर भाषा वैज्ञानिक, डॉ शरद मोहता मेडिकल काउंसलर, सुश्री नेहा पटनायक डांस डायरेक्टर,मेजर निर्झर यादव, जी पोड आर्ट एक्सपर्ट, सी ए श्री आशीष कुमार त्रिपाठी, सुश्री उर्वी मिश्रा पत्रकारिता एवं जन संचार विशेषज्ञ, अभिलाष दत्ता, श्रीमती अंजुला सिंह, आशुतोष सिंह पर्यावरणविद, डॉ मृदु साहू इंजीनियर, हेमंत बंजारे असिस्टेंट प्रोफेसर आदि विशेषज्ञों ने छात्रों को भविष्य निर्माण में विभिन्न विषयों की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कैरियर काउंसलर डॉ वर्षा वरवंडकर ने अंत में छात्रों के विषय चयन एवं रोजगारपरक कैरियर संभावना पर फोकस डालते हुए कहा कि कई बार पैरेंट्स अपने अधूरे सपने को बच्चों के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं ऐसे में बच्चों के समक्ष पैरेंट्स के भावनात्मक दबाव पड़ने लग जाता है और वह असमंजस में पड़ जाता है कि वह आगे के लिए अपनी इच्छा के अनुसार या पैरेंट्स की इच्छा के अनुसार विषय चयन करें । दोस्तों के कारण भी कभी – कभी दिग्भ्रमित हो जाता है । ऐसे अवसर पर छात्रों को कैरियर काउंसलर के पास जाना चाहिए एवं उनके मार्गदर्शन में अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए । समापन समारोह में प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन 20 दिनों के तरुणोत्सव से आप सभी छात्र पूरी तरह से संतुष्ट होकर बिना किसी के दबाव में आकर अपनी क्षमता को ध्यान में रखकर ऐसे विषय का चयन कीजिए जिससे सफलतापूर्वक जीवन यापन कर सके । 10 वर्ष की स्कूली शिक्षा के पश्चात अब आप सभी परिपक्व हो गए हैं । उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज एवं देश हित में अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कीजिए । पूर्वा यदु,आईसी चटर्जी, पूनम, शुभी ठाकुर, प्रतिभा, खगेन्द्र कपूर, आकर्ष सिन्हा, कशिश,प्रेरणा हेड़ाऊ, टिकेन्द्र साहू ने तरुणोत्सव से संबंधित अपने अनुभव एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किया । काउंसलिंग के साथ ही छात्रों के लिए क्वीज कंपीटिशन भी आयोजित थी जिसके विजेता छात्रों को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया । तरुणोत्सव कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से सम्पन्न कराने में आर के झा, बी डी मानिकपुरी, ई जे मैथ्यू, के के झा, अरविंद भटपहरे, एन एस तोमर, एस के मिश्रा, अनुभा सोनी, संदीप फुलझेले , संजय बिसेन, एस के कश्यप, तनवीर अहमद , रवि देवांगन, डी एन शुक्ला, पी एन सोनी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *