रायपुरः छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल का नक्सलियों ने समर्थन किया है। दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा जारी कर इस हड़ताल को समर्थन देने की बात कही है। कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने पर्चे में कहा कि, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान आगामी 25 से 29 जुलाई तक के पांच दिनी कलम बंद काम बंद हड़ताल का पुरजोर समर्थन करती है। साथ ही फेडरेशन के 75 संगठनों के सभी पांच लाख कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आह्वान करती है कि वे अपने महंगाई भत्ता, भाड़ा भत्ता हासिल करने उक्त हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल को नक्सलियों का समर्थन
