भाटापारा – कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा के नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आज कलेक्टर कायार्लय बलौदाबाजार पहुंचकर ,कलेक्टर रंजीत बंसल से सौजन्य मुलाकात कर ,कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा के नये मण्डी प्रांगण हेतु ज्ञापन सौपा । विदित हो कि दिनांक 15 जुलाई दिन शुक्रवार को मण्डी प्रांगण में भारसाधक समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथी रविन्द्र चौबे कृषि मंत्री छत्तीसगढ शासन व अध्यक्षता गिरीशदेवागंन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ शासन व अन्य सम्मानिय अतिथीयों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ,जहां पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने माननीय मंत्री महोदय के समक्ष वर्तमान मंडी आवक की दृष्टिकोण से छोटा पडने के कारण ,नया मंडी की आवश्यकता को देखते हुये ,मंच के माध्यम से सुमा भाठा में स्थित शासकीय भूमि में 50 एकड भूमि आबंटित करने की मांग की गई जिसपर रविनद्र चौबे कृषि मंत्री के व्दारा राजस्व विभाग के अधिकारीयों से मिलकर संबंधित स्थल सूमा भाठा का निरीक्षण कराने उपरांत प्रतिवेदन प्रेषित करने हेतु कहा गया था जिससे प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की जा सके । इसी परिप्रेक्ष्य में श्री शर्मा ने आज कलेक्टर रंजीत बसंल से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये यथाशीघ्र कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया ।
नए मंडी प्रांगण हेतु कलेक्टर रजत बंसल से नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
