वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा की अध्यक्षत लोमिच्छा गुरु डहरिया की मांग पर राजस्व मंत्री शिव डहरिया जी ने नगर पालिका परिषद को करोड़ो की सौगात दी है। जिसमे बाबा घासीदास चौक से खरोरा रोड डिवाईडर निर्माण व दुर्गा मंदिर से हेमू कलानी चौक, हेमू कलानी चौक से दीनदयाल उपाध्याय चौक तक डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। जब से नगर पालिका परिषद में लोमिच्छा गुरु डहरिया विराजमान हुई है तब से कुछ न कुछ कार्य की सौगात मिल ही रही है।
तिल्दा नेवरा नपा अध्यक्ष लोमिच्छा गुरु डहरिया के अथक प्रयास से नगर को मिली करोड़ो की सौगात
