रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। सीएम भूपेश शनिवार शाम 4 बजे विमान से रवाना होंगे। सीएम बघेल की वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं है लेकिन बताया गया है कि वे रविवार रात तक लौट आएंगे।
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर 12 बजे विवेकानंद विद्यापीठ, रामकृष्ण परमहंस नगर कोटा रायपुर में आयोजित विवेकानंद राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1 बजे पिकाडली होटल में गढ़ गे नवा छत्तीसगढ़-इंडिया न्यूज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
सीएम भूपेश दोपहर 2.10 बजे शहीद स्मारक भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल शाम को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे।