प्रांतीय वॉच

ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी बनी मौत की वजह, ट्रक के पहिये के नीचे आने से शख्स के हुए दो टुकड़े

Share this

भिलाई। नेहरू नगर चौक में एक स्कूटी सवार शख्स ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक का पहिया उसके उपर से गुजर गया। जिससे उसक शरीर के दो टुकड़े हो गए और इस दर्दनाक हादसे में मौके पर उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेजा गया।

दुर्घटना शुक्रवार सुबह 11.40 बजे हुई है। नेहरू चौक में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस का जवान दुर्ग से रायपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को पास करा रहा था। इसी दौरान सेक्टर एरिया से अंडर ब्रिज मार्ग की तरफ से दो लोग स्कूटी सीजी 04 एचवाय 6744 से काफी तेज रफ्तार में आए। ट्रैफिक सिपाही ने चालक को रुकने का संकेत दिया। इसके बाद भी वह यातायात पुलिस के द्वारा दिये गए संकेतों का पालन न करते हुए तेज रफ्तार में चौक क्रॉस करने लगा। जैसे ही वह चौक के बीच पहुंचा, नागपुर की तरफ से आए ट्रक एमपी 04 एचई 4452 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूटर में पीछे बैठे बोरसी निवासी कल्याण साहू (50 वर्ष) के ऊपर से ट्रक गुजर गया। ट्रक का पहिया चढ़ने से उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक दीवानगंज भोपाल निवासी कमलेश को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *