जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से 38 किमी दूर चित्रकोट जलप्रपात इन दिनों अपने पूरे शबाब में है, रात में जलप्रपात की धाराओं पर भारतीय तिरंगे की प्रतिकृति उकेरी जा रही है। दिन की रौशनी में जितना मनमोहक लगता है रात की लाइटिंग में इस बदले रूप में चित्रकोट जलप्रपात के दीदार करने सैकड़ों सैलानी हर रोज पहुंच रहे हैं। चित्रकोट जलप्रपात में शाम ढलने के बाद तिरंगे की प्रतिकृति नजर आ रही है।
इंद्रावती नदी में जल का प्रवाह अधिक होने से इन दिनों प्रपात का नजारा देखते ही बन रहा है, पीडब्लूडी की लोक निर्माण विद्युत विभाग शाखा ने लाइटिंग की व्यवस्था की है, जिससे रात में प्रपात से गिरता जल की विशाल धाराओं में तिरंगे की प्रति•ृति नजर आती है। माह अगस्त से अक्टूबर के बीच चित्रकोट जलप्रपात का नजारा देखने काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। बारिश की वजह से जलप्रपात की अलौकिक छटा के दीदार होते हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, सुरक्षा की दृष्टिकोण से जलप्रपात के पास जालियां लगाई गई हैं, साथ ही सहां जवानों को भी तैनात किया गया है। चित्रकोट जलप्रपात में इंद्रावती नदी का पानी लगभग 90 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। गर्मी के दिनों में पानी की सबसे कम 2 से 3 धाराएं गिरती हैं, जबकि बारिश के समय में घोड़े की नाल •े आकार में 7 से अधिक धाराएं गर्जना •े साथ गिरती है।
रात में जलप्रपात की धाराओं पर उकेरी जा रही है भारतीय तिरंगे की प्रतिकृति
