छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार और प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी और कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वह कैमरे लगायें और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से पूछताछ का सीधा प्रसारण करें।
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को चुनौती तक दे डाली।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हिम्मत है तो वह पूछताछ हो रही उस कक्ष में कैमरे लगाए साथ ही कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पूछताछ का सीधा प्रसारण करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने भाजपा पर विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।