बीती 16 जुलाई को कैटरीना कैफ का बर्थडे था, जिसका सेलिब्रेशन मालदीव में पांच दिन चला. इस बीच कैटरीना की छोटी बहन ने समंदर का पारा हाई कर दिया है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीती 16 जुलाई को बर्थडे सेलिब्रेशन पर अपनी टोली लेकर मालदीव पहुंचे थे.

अब यह सभी वापस घर लौट आए हैं. कैटरीना के बर्थडे पर डायरेक्टर कबीर खान, आनंद तिवारी अपनी पत्नी के साथ और सनी कौशल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग यहां गए थे.

वहीं, कैटरीना की गैंग ने भी यहां खूब मस्ती की. इसमें कैटरीना की छोटी बहन इसाबेल, मिनी माथुर और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी थीं.

शरवरी ने यह खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

इधर, कैटरीना की गर्लगैंग ने बीच पर जमकर मस्ती की.

इधर विक्की कौशल अपनी टोली लेकर पूल का मजा ले रहे थे.

विक्की कौशल बीच समंदर आराम फरमाते हुए.
