गोपाल शर्मा संवाददाता
भाटापारा – कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा में ,मण्डी सचिव शत्रुहन लाल वर्मा के व्दारा आज अपरान्ह 11 बजे ,मण्डी सचिव के पदभार ग्रहण किया गया । मंडी सचिव शत्रुहन लाल वर्मा ने मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के समक्ष अपना उपस्थिति प्रतिवेदन सौपा तथा विधिवत रूप से मडी सचिव का प्रभार ग्रहण किया गया । इस अवसर पर मण्डी समिति के अधिकारी कर्मचारीगण सचिव कक्ष में उपस्थित होकर ,नये मण्डी सचिव को पुष्प गुच्छ व पुष्पहार से स्वागत किया गया । इस अवसर पर मंडी अधिकारी कर्मचारी में मंडी निरीक्षक सुश्री निशा सिंह ,लेखापाल तारकेश्वर गिरी गोस्वामी, प्रांगण प्रभारी बालगोविंद कश्यप ,सहायक प्रांगण प्रभारी सत्यनारायण यादव, उपनिरीक्षक श्यामलाल साहू,मनोहर राव भोसले,कुलेश्वर साहू,संतोष ईटोरिया,अरूण वर्मा ,डाटा एंट्रीआपरेटर मुरलीमनोहर यादव,ईनेम आपरेटर अभिनव तिवारी, लीना मारकण्डेय ,नरेन्द्र साहू रेजाप्रभारी,बल्देव वर्मा रेजाप्रभारी,नरेन्द्र साहू ,संतोषसिंह ठाकुर, मनुशर्मा ,सीमायादव भृत्य गंगाराम वर्मा ,रामकुमार साहू एवं ताराबाई साहू ,मीनाबाई साहू,अहिल्या वर्मा,बसंती बाई आदि उपस्थित थे ।