लखनऊ। कचरे की गाड़ी में स्टंट मारना एक युवक को महंगा पड़ गया। चलती गाड़ी में पुशअप के दौरान युवक नीचे गिर गया। इस हादसे में उसे कई जगहों पर चोंट लगी। इब इस वीडियों को गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने शेयर करते हुये लिखा कि ‘शक्तिमान नहीं बुद्धिमान बनें, कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें.दरअसल, ये वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों का है। वीडियो में तेज रफ्तार में दौड़ती कचरे की गाड़ी पर लड़का पुशअप करता है और थोड़ी दूर पर गिर जाता है. अब कचरे की गाड़ी और उस पर पुशअप करते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.