प्रांतीय वॉच

CRPF कैंप में 4 फिट तक घुसा पानी, सामान खाली कर रहे है जवान

Share this

सुकमा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार बारिश के चलते नदियां लबालब है। उफनते नदियों के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। सीआरपीएफ, छात्रवास समेत कई मकान बाढ़ की चपेट में है। कई गांव टापू बन गए हैं। तेलंगाना में गोदावरी का जलस्तर 2006 के बाद 67 फिट से उपर पहुंच चुका है। इसके कारण सुकमा जिले के कोंटा इलाके में तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। CRPF 212 वीं बटालियन के मुख्यालय में 4 फिट तक पानी घुस गया है। जवानों की ओर से मुख्यालय को खाली किया जा रहा है। वहीं छठवें दिन भी नेशनल हाइवे 30 में वाहनों का आवागमन बंद रहा। कोंटा नगर का सभी मार्गों से सम्पर्क कट गया है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *