प्रांतीय वॉच

प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Share this

महेंद्र जायसवाल
बिलाईगढ़- क्षेत्र के ग्राम कैथा, नगारदा, बिलाईगढ़ नगर के कन्या एवं बालक उच्चतर माध्यमिक शालाओं में स्वतंत्रता सग्राम सेनानी  रेशमलाल जांगड़े जी की स्मृति में दसवीं एवं बारहवीं में टॉपर बच्चो को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री हेमचंद्र जांगड़े जी पूरे बिलाईगढ़ ब्लॉक के गांव-गांव में जाकर टॉपर बच्चो को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ा रहे है साथ ही उनके कैरियर संबधी मार्गदर्शन देकर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं पूरे क्षेत्र में छात्र छात्राओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है और गांव गांव से छात्रों के फोन जांगड़े को आ रहे है कि सर हमारे स्कूल आकर हमे भी मार्गदर्शन दीजिए  जांगड़े ने अभी हाल ही में अपने पिता  रेशमलाल जांगड़े जी के ऊपर शोध कर पूरे देश में ख्याति प्राप्त कि है।उनके इस कार्यक्रम में कैथा के प्रिंसिपल वीरेंद्र बंजारे,सरपंच सहित नगरदा के प्रिंसिपल जय डडसेना, बिलाईगढ़ स्कूल के देवांगन जी,खुटे जी,बुधराम कश्यप जी, व प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *