दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद अब गैर भाजपा शासित प्रदेश केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर है। सेंट्रल एजेंसी की टीम उन राज्यों में जाएगी जहां भाजपा की सरकार नहीं है। लगातार यह काम चलता रहेगा।
जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
उन्होंने कहा कि जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया था। साहू समाज बहुत संगठित एवं अनुशासित समाज है। पहली बार दुर्ग में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, इसलिए मैं समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल साहू एवं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। समाज के प्रमुखों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने निर्विरोध निर्वाचन का नया आदर्श स्थापित किया है।