अंबिकापुर। नशीली इंजेक्शन के साथ बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 150 नग इंजेक्शन और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर पुलिस ने बीती शाम मुखबीर की सूचना पर गाड़ी नंबर CG15 DC2048 एचएफ डिलक्स चालक के बैग से नशीली इंजेक्शन जब्त की। वह तातापानी से अम्बिकापुर बस स्टैण्ड इंजेक्शन की बिक्री के लिए जा रहा था। तभी घेराबंदी कर पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास रोककर पूछताछ की । पूछताछ में उसने अपना नाम अमीत हलदार पिता बाबु हलदार उम्र 18 वर्ष निवासी नेहरूनगर तातापानी थाना रामानुंजगंज जिला बलरामपुर बताया। पुलिस ने धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई की है। इंजेक्शन की कीमत 75 हजार रूपए आंकी गई है।
150 नग नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार…बाइक जब्त
