रायगढ़। रायगढ़ जिले के कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाले तीन साल के नर्सरी क्लास के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि टीचर ने बच्चे के गाल पर इतनी जोर से थप्पड़ मारा की उसकी उंगलियों के निशान उसके चेहरे पर पड़ गए। बच्चे का चेहरा पूरी तरह से लाल हो गया। फिर जब इसका पता पेरेंट्स को लगा तो हंगामा हो गया।
आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीसी निकालने की धमकी दे डाली। मामले के तूल पकड़ने के बाद देर शाम टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कलेक्टर ने भी तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है।