प्रांतीय वॉच

पुलिस थाना बलरामपुर में बकरीद त्योहार को लेकर ली गई शांति समिति का बैठक

Share this

बैठक में शांति पूर्ण ढंग से भाई चारे के साथ त्योहार मनाने का की गई अपील

अफताब आलम

बलरामपुर / एस0डी0एम0 भरत कौशिक,तहसीलदार मोइनुद्दीन खान एवं थाना प्रभारी सुरेंद्र यु0के0 के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक पुलिस थाना बलरामपुर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 10 जुलाई को मनाई जाने वाली ईद-उल-जुहा(बकरीद) त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थिति समाज प्रमुखों से शांति पूर्ण माहौल में ईद-उल-जुहा का त्यौहार मनाने को कहा गया।
मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने बताया कि प्रातः 6.30 बजे से 8.30 तक ईदगाह में नमाज अदा किया जायेगा। जिला मुख्यालय बलरामपुर का ईदगाह मेन रोड के समीप होने के कारण यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग रखी गई, जिसे अनुविभागीय अधिकारी भारत कौशिक ने थाना प्रभारी से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय के ईदगाहों में जहां नमाज अदा किया जायेगा, वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही ।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौषिक, तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, मुस्लिम समाज की ओर से अध्यक्ष जफर अहम्मद, संरक्षक आफताब आलम, सदस्य अंजुम अंसारी, द्वारिका गुप्ता, छोटे लाल गुप्ता, उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *