देश दुनिया वॉच

पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग जारी…एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट

Share this

मध्य प्रदेश/  त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पिछले दो चरणों में हुई घटनाओं के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है. आखिरी चरण में कोशिश की जा रही है कि पहले जैसे कोई घटना न होने पाए. तीसरे चरण में 39 जिलों के 92 विकासखंडों की 6607 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसमें एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

मंदसौर में रखी जा रही निगरानी
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. हर उम्र वर्ग के लोग गांव की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. रात से रुक रुक कर बारिश और बूंदा बांदी का दौर जारी है. बारिश के दौर के चलते लोगों को बारिश से बचाने के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाए गए हैं. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मल्हारगढ़ जनपद में 16 मोबाइल टीमों के जरिए लगातार बूथों और वोटिंग के लिए निगरानी रखी जा रही है. जिले में तीसरे चरण में कुल 2लाख 91 हजार 653 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है.

खरगोन लोगों में भारी उत्साह
खरगोन जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत तीसरे व अंतिम चरण में आज शुक्रवार को 4 जनपदों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मतदान हो रहा है. गोगांवा, कसरावद, भीकनगांव और खरगोन जनपदों में कुल 867 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. पंच के 1020 , सरपंच के 227, जनपद के 86 और जिला पंचायत के कुल 11 वार्डों के लिए मतदान होगा. भीकनगांव में 134641, गोगांवा में 84905, खरगोन में 86349 और कसरावद में 165764 मतदाता मतदान करेंगे. खरगोन जनपद के बालवाड़ी मतदान केंद्र 165 एवम 166 पर सुबह से मतदाता पहुंचे.

भिण्ड में हो रहा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण कि आज हो रही है. वोटिंग भिंड के मेहगांव और गोहद जनपद के लिए डाले जा रहे हैं. यहां महिला और पुरुष मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. 6:00 बजे से ही मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर लगाई.

नीमच में हो रहा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज होना है. नीमच के मनासा विकासखंड में 299 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1 लाख 51 हजार 102 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, और आज सुबह 7:00 बजे पहले से ही मतदान करने के लिए लोग केंद्रों पर पहुंच गए हैं. जहां पर पुरुषों की संख्या अधिक देखी जा रही है. मतदान करने को लेकर लोग उत्साहित हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि ऊँचेड़ गांव में लोगो की लाइन लगी हुई है.

खंडवा में हो रहा मतदान
खंडवा जिले में पंधाना और छैगांव माखन में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के मतदान होगा. दोनों ही जनपदों में 6 जिला पचायत सदस्य, 48 जनपद सदस्य और 143 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे. लगभग 2 लाख 74 हजार मतदाता ग्राम पंचायतों में मतदान करेंगे. दोनों ही जनपदों में 470 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इंनकी मतगणना मतदान के बाद होगी लेकिन घोषणा 15 जुलाई को होगी.

निर्विरोध चुनाव के कारण नहीं होगी वोटिंग
तीसरे चरण में कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के कारण जिला पंचायत सदस्‍य के 242, जनपद पंचायत सदस्‍य के 1916, सरपंच पद के 6408 और पंच में  22378 पदों के लिए ही मतदान होगा.

इतने पदों के लिए होगा मतदान
जिला पंचायत के लिए 234 सदस्यों का चुनाव होना है
जनपद पंचायत के 1955 सदस्यों के लिए वोटिंग होगी
सरपंच के 6607 और पंच के 105293 पद का चुनाव होगा

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्‍द्र में ही मतगणना की जाएगी
तीसरे चरण के मतदान में 40 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यिुटी लगायी गई
तीसरे चरण में 39 जिलों के 92 विकासखंडों की 6607 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा
तीसरे चरण के लिए कुल 20 हजार 608 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं
इनमें से 3 हजार 59 मतदान केन्‍द्र संवेदनशील

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *