अंबिकापुर: अंबिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह से तीन अपचारी आरोपी के फरार होने की खबर सामने आई है. जिसमे से दो बच्चे कोरिया के व एक बच्चा अजिरमा का निवासी बताये जा रहे है. तीनो बच्चे कोरोना पॉजटिव थे जिसके कारण अन्य लोगों में सक्रमण फैलने का डर है. पिछले दिनों बाल संप्रेक्षण गृह के लोगों के हुए टेस्ट में 13 बच्चे व 2 कर्मचारी कोरोना पोजटिव पाए गए थे. फरार बच्चो की तलाश में अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस जुट गई.