देश दुनिया वॉच

लालू की हालत नाजुक, बॉडी मूवमेंट बंद, दवा के ओवरडोज से तबीयत बेहद बिगड़ी

लालू यादव ( lalu yadav)की तबीयत बेहद बिगड़ गई है। देर रात उन्हें पटना से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।बताया जा रहा है उनके लिवर/किडनी ट्रांसप्लांट( liver kidney) की बात चल रही है। उनका क्रिएटिनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 ले ऊपर हो गया। चेस्ट में भी तकलीफ थी। दो -तीन दिन फीवर भी रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी।

एम्स ( Aiims)में उनका पूरा चेकअप होगा

तेजस्वी ( tejaswi)ने बताया कि पिताजी को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं, उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हार्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा।

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने किया ट्वीट ( tweet) 

लालू प्रसाद की बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने ट्वीटर पर लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी तस्वीर पोस्टर कर लिखा है- ‘ऐ दिल्ली तू कितनी खुशनसीब है, आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है! हे महादेव हिफाजत करना।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *