कोरबा। कटघोरा वनमंडल में हाथियों के दल ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। जटगा वन परिक्षेत्र के ग्राम बासिन में दो मवेशियों पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक अन्य मवेशी घायल हो गया। सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सकों से मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वहीं घायल मवेशी का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह लगभग 04 बजे 12 हाथियों का दल जटगा वन परिक्षेत्र में देखा गया। इसके बाद जटगा परिक्षेत्र के ग्राम बासिन पहुंच गया। यहां रामसिंह मरावी नामक ग्रामीण के घर के बाहर बंधे मवेशियों पर हमला बोल दिया। हाथियों के हमले में दो भैंस की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मवेशी के घायल हो गया। हाथियों के अचानक पहुंचने से ग्रामीणों को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाथियों का दल काफी देर तक गांव में डटा रहा। सुबह होने से पहले हाथियों का दल जंगल की ओर चला गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसकी सूचना जटगा रेंजर मनीष सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही रेंजर सिंह वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक ने घायल मवेशी का उपचार कराने के बाद मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर दस्तावेज तैयार किया। रेंजर के मुताबिक हाथियों के हमले में रामसिंह को आर्थिक पहुंची है। वन विभाग द्वारा प्रावधानों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाथियों का यह दल बासिन से केंदई रेंज की सीमा में प्रवेश कर गया है। सुबह इस दल को नगहाडोल गांव के निकट जंगल में देखा गया। हाथियों के नगहाडोल जंगल पहुंचने की सूचना केंदई परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई है। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुट गया है।
KORBA : हाथियों के हमले से दो मवेशियों की मौत
