राजू कुण्डू पखांजुर:- राष्ट्रीय विचारधारा के पोषक भारत की एकता में अखण्डता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले जनसंघ के संस्थापक भाजपा के पितृ पुरुष श्रधेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर जन्म जयंती बनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप सेभाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय मंडल महामंत्री राजेश नायर मंडल कोषाध्यक्ष नारायण शाह मंडल मंत्री निमाई विश्वास सांसद प्रतिनिधि गणेश शाहा जिला महामंत्री किसान मोर्चा स्वपन तरफदार युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी देव बैरागी युवा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लालटू कुंडू एवं पोल्ट कुंडू युवामोर्चा मंडल महामंत्री मिथुन गाईन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत पखांजूर के पार्षद गण सहित भाजपाकार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल पखांजूर द्वारा डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कि जन्मजयंती मनाई गई
