देश दुनिया वॉच

Aaj Ka Panchang: दुर्गाष्टमी व्रत के दिन कैसे पूरी होगी गुप्त मनोकामना? जानें शुभ मुहूर्त

Share this

नई दिल्ली: Panchang 07 July 2022: आज गुरुवार है. बुधवार का दिन विष्णु जी की पूजा के लिए समर्पित है. आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं? आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आज का गुडलक आपको बताते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल..

आज का पंचांग

आषाढ़ – शुक्ल पक्ष – अष्टमी तिथि – गुरुवार
नक्षत्र- हस्त नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- परिघ योग
चन्द्रमा का कन्या के उपरांत रात्रि में तुला राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त – 12.08 बजे से 12.58 बजे तक
राहु काल- 02.12 बजे से 03.52 बजे तक

त्योहार
नवरात्रि, दुर्गाष्टमी व्रत

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या करें?
आज सिर्फ राहु काल को छोड़कर किसी भी समय यह उपाय कीजिए. एक पानी वाला नारियल लीजिए. उसपर अपनी लम्बाई से दोगुना लम्बा लाल पीला मिक्स कलावा अथवा कच्चा सूत को लपेटकर नारियल के पूरे भाग में शुद्ध घी लगा दें. उसके बाद उसपर सिंदूर अथवा रोली छिड़ककर अपनी मनोकामना का समरण करते हुए बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *