वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:- शा. प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं शा. हाई स्कुल भिंभौरी के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को मनाया गया जिसमें जिला पंचायत के सभापति श्री राजू शर्मा ( मुख्य अतिथि ), चंद्र कांत साहू (जनपद सदस्य ), डा. आर. के. वर्मा सरपंच ,जाहिरे सर ( ए.बी.ई.ओ.तिल्दा )के आतिथ्य में कार्य क्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शुरू हुई ,कक्षा 1ली ,6वीं एवं 9 वीं के नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल की टीका एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ।नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुस्तक का वितरण भी किया गया । कार्य क्रम में संकुल प्राचार्य भिंभौरी बलराम प्रसाद वर्मा, प्रधान पाठक कमलनारायण वर्मा, रामू लाल वर्मा , टी. पी. वर्मा, विरेन्द्र वर्मा, विष्णु प्रसाद साहू, सुनील मात्रे, समीर वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, अरविंद टिकरिहा, ललित वर्मा आदि शिक्षक एवं ईश्वरी वर्मा, डागेश देवांगन, सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सहित ग्रामीण जन उपस्थित थें । नवप्रवेशी बच्चों को जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा ने पढ़ाई के महत्व एवं गांव में पर्यावरण के बारे में वृक्षारोपण के बिन्दु पर चर्चा किया गया।
भीभोरी के शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए राजू शर्मा
