मुन्ना पांडे
लखनपुर –(सरगुजा)
क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर शा ० प्रा ० पाठशाला में 6 जुलाई को बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव के आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुई। उक्त कार्यक्रम में लखनपुर से आये युवा कांग्रेस के उत्कर्ष पांडे एवं ग्राम पंचायत के पंच सरपंच शाला विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम सिंह एवं अन्य सम्मानीय ग्रामवासी तथा स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया उक्त कार्यक्रम में संकुल अंधला के समन्वयक विश्वम्भर सिंह उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला कुंवरपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा मचासीन अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया प्राथमिक शाला कुंवरपुर के बच्चों ने इस मौके पर खूब सूरत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
मंच संचालन शिक्षक असमत अली ने किया । उक्त कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा तिलक लगा मीठा खिला किताब गणवेश देकर शाला प्रवेश कराया गया। अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ाई करते हुए अपने माता पिता गुरु जनों तथा संस्था का नाम रौशन करने की बात कही। उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संपन्न होने उपरांत अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्राथमिक शाला कुंवरपुर के प्रधान पाठक उमेश दफतुआर ने किया ।
जिला पंचायत एवं ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष के आतिथ्य में सम्पन्न हुई शाला प्रवेशोत्सव
