रायपुर वॉच

मरवाही का विकास ही मेरा संकल्प – भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने मरवाही के स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते (Bhanwar Singh Porte)की प्रतिमा का अनावरण किया, इसके जरिए उन्होंने यह संदेश दिया कि अब फर्जी आदिवासी के दिन समाप्त हो गए, उन्होंने एक जनसभा भी लिया, जिसमें आदिवासियों से सीधा संवाद किया, मुख्यमंत्री बघेल ने मरवाही में रात्रि विश्राम भी किया।

मरवाही उपचुनाव के काफी समय बाद पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों के साथ आत्मीयता से बातें की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री भंवर सिंह पोर्ते की प्रतिमा का अनावरण किया, इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय पोर्ते द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मरवाही के विकास का संकल्प व्यक्त किया, वे अपने साथ रायपुर से उच्च अधिकारियों की एक टीम को लेकर भी आए थे, ताकि किसी योजना के क्रियान्वयन को तत्काल मंजूरी दी जा सके। किसी आदिवासी जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह महत्वपूर्ण रात्रि विश्राम था, इसके साथ ही वे आदिवासियों के कल्याण के प्रति कितने चिंतित हैं, इसे भी साफ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *