रायपुर वॉच

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल में 13वें जन्मदिन फाउंडेशन डे का मनाया गया उत्सव

Share this

रायपुर। जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल (JCI Raipur Vama Capital)में शानदार 13वां जन्मदिन फाउंडेशन डे (13 Birthday Foundation Day)का उत्सव मनाया गया। इस उत्सव का आयोजन सिविल लाइन(civil Line) स्थित वृंदावन हॉल में किया गया। 4 जुलाई के दिन ही जेसीआई वामा का गठन हुआ था इसलिए हर साल 4 जुलाई को जेसीआई वामा का जन्म उत्सव व फाउंडेशन डे (birth anniversary and foundation day)के रूप में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। और मिड ईयर ओर्थ सेरेमनी(Mid Year Orth Ceremony) के रूप में भी मनाया जाता है। सभी सदस्य मिलकर बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme)भी करते हैं इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम में टैलेंट शो(talent show)का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सदस्यों ने डांस सिंगिंग में अपना टैलेंट दिखाया।

कार्यक्रम में डांस में निकिता ने रिमिक्स सॉन्ग में रफ्ता रफ्ता सोना सोना में नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी ,तनु गुप्ता ने कजरा मोहब्बत वाला ,व ख़ुशी अग्रवाल ने पिंगा गपोरी पिंगा में नृत्य किया शिखा सिन्हा ने घूमर घूमर में नृत्य प्रस्तुत किया, रुपा सिंग, नीलम सिंह, कामनी साहू ,शिखा सोनी सभी ने डांस की और शानदार प्रस्तुति दी , सुमन दीवान ने रहे ना रहे हम, भाविका नेआज फिर जीने की तमन्ना है, नंदिनी ढगे ने अंखियों के झरोखों से ,तनु ने कजरा मोहब्बत वाला, शिखा गोलछा ने पिया तोसे नैना लागे रे, नीलम सिंग ,कामिनी साहू ,शिखा सोनी , रूपा सिंह , निकिता साहू सभी नृत्य व गाने की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। JC बच्चों ने भी अपने डांस की प्रस्तुति दी।

जेसीआई वामा की पीआरओ रश्मि साव ने बताया कार्यक्रम की चीफ गेस्ट फाउंडर मैम लीना वाढेर रही। कार्यक्रम में जेसी के फाउडर राजेश अग्रवाल ,अमीताभ दुबे ,पुरुषोत्तम भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की कार्डिनेटर शीतल उपाध्याय , इस कार्यक्रम कि प्रोग्राम डायरेक्टर चंचल राठी व राखी रही , कार्यक्रम का संचालन एशर्वया ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया, कार्यक्रम में वामा की अध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल , लीना वाढेर, रूपाली दुबे ,पूर्व अध्यक्ष आस्था गुप्ता ,चंचल पलसानिया ,आंचल पंजवानी, मीता जैन ,रूमा पटेल ,निशा जैन वह अन्य बहुत से सदस्य उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *