प्रांतीय वॉच

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा को लगा ग्रहण

Share this

बालोद _प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का क्रियान्वयन होने में अभी तक लग गया 3 साल l पर बच्चों और उनके माता पिता की आस आज भी जिंदा है l इंतजार है गुंडरदेही विधानसभा के गांव भंडेरा सहित आसपास के गांवों के बच्चों एवं अभिभावकों को शासकीय हाई स्कूल का हायरसेकेंडरी में उन्नयन होने का l
*बरसते पानी में पहुंचे ग्रामीणों ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में कलेक्टर के समक्ष रखी अपनी बात*
जिला पंचायत बालोद के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम भंडेरा सहित आसपास के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी पुरानी मांग रखी lउन्होंने कहा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम अर्जुन्दा में 6 जुलाई 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भंडेरा सहित आसपास के ग्रामीणों ने भंडेरा में हाई स्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने की मांग की थी । मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी सहमति जताते हुए ग्रामीणों की मांग को पूरा करने की घोषणा मंच में किया था परंतु आज पर्यंत तक स्कूल का उन्नयन नही होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है l

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल न होना दुर्भाग्यपूर्ण-
15 जुलाई तक मांग पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा–अभिषेक शुक्ला
.
जिला पंचायत बालोद के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला ने कहा जितनी तत्परता से मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने की घोषणा की थी उतनी तत्परता उसके क्रियान्वयन में शासन और प्रशासन ने नही दिखाया l इस शैक्षणिक सत्र में हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकंडरी में होने की बाटजोह रहे ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लग रही है । अभिषेक शुक्ला ने कहा कि मेरे भन्डेरा गॉंव में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामपंचायत के पदाधिकारियो एवं ग्रामीणों ने मुझे इस सम्बंध में आवेदन दिया ।ग्रामीणों ने कहा लगातार मांग के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्कूल का उन्नयन नही हो रहा है तब जाकर मैंने बच्चों के हितों को ध्यान में रखकर तत्कालीन कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी और इस संदर्भ में प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ मंत्री टी. एस.सिंहदेव और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम से मिलकर मांग कीl मेरे पत्र पर विचार कर 2022-23 के बजट में भंडेरा स्कूल उन्नयन को जोड़ा गया l बजट में शामिल होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त था कि इस वर्ष उनके बच्चों को हायर सेकेण्डरी में पढ़ने के लिए दूर के स्कूलों में नही जाना पड़ेगा l परंतु आज पर्यन्त तक स्कूल संचालन की कोई प्रक्रिया शुरू ना होने से ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है अभिषेक शुक्ला ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा भंडेरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी उन्नयन में शासन प्रशासन द्वारा ततपरता क्यों नहीं दिखाया जा रहा है बच्चों को विभिन्न कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है l
अभिषेक शुक्ला और ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी रखते हुए कहा की जल्द से जल्द बालोद जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए स्कूल संचालन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से केदार देवांगन,इंदर चन्द बाफना,परदेशी ठाकुर,मुंशी ठाकुर,डोमार ठाकुर,पदुम कुमार,मीणा यादव,अग्नि कुर्रे,निर्मला साहू,तमेश्वरी राणा,फगनी कोसरे,बाबूलाल देवांगन,लूमेश्वर साहू,उदय राम,ढालू अटल सहित सैकड़ों ग्रामीजन उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *