प्रांतीय वॉच

खरोरा : कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड के विरोध मे आज हिन्दु संगठन के छत्तीसगढ बंद का दिखा असर

Share this

रोहित वर्मा/ खरोरा—उदयपुर मे कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड के विरोध मे आज हिन्दु संगठन के छत्तीसगढ बंद का असर खरोरा मे दिखा रहा है जहां भाजपा सहित सभी हिंदु संगठन एक साथ हो रैली निकाल हत्याकांड के सभी आरोपीयो को फांसी देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे है ,किसी भी अप्रिय घटना से निपटने पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था पुलिस प्रशासन की तरफ से की जा रही है वही सुबह से भी व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर हिन्दु संगठन के छत्तीसगढ बंद का समर्थन करते दिखे ।
खरोरा केसला नगर मे उदयपुर घटना को लेकर विश्व हिन्दु परिषद ,बजरंग दल, सहित हिन्दु संगठन के छत्तीसगढ बंद के कै आव्हान पर भाजपा के समर्थन व के चलते घटना से अक्रोशित लोगो ने नगर बंद कर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया यहां व्यापारिक संस्थान बंद रखा वही सभी हिंदु संगठन व भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने दोषीयो को फांसी दिये जाने के मांग करते प्रदर्शन करते पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते नगर भ्रमण किये इसे देखते हुए खरोरा पुलिस ने चौक चौराहो पर पुलिस बल तैनात कर रखा था जिसके चलते शांति पूर्वक बंद आंदोलन सम्पन्न हुआ।
पाकिस्तान आतंकवाद के पूतला दहन के पूर्व नुक्कड सभा को संबोधित करते विश्व हिन्दु परिषद के राजीव अग्रवाल ने कहा कि आज हिन्दुओ पर एक के बाद एक इसी तरह की घटना हो रही है जिसमे से एक कन्हैयालाल की जघन्य हत्या शामिल है यहां हत्यारे हत्याकांड विडीयो वयरल कर हिंदु समाज को उकसाया रहा है जो गलत है राजस्थान सरकार के रवैये पर सवालिया निशान लगाते राजीव अग्रवाल ने इस हत्याकांड को राजनीतिक चश्मे से नही देखने का सलाह देते आरोपीयो को फांसी दिये जाने की मांग की वही भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने कहा जिस तरह हिन्दुओ की हत्या हिन्दुस्तान मे हो रही है चिंता जनक है और सभी मुस्लमान आंतकवादी नही होता लेकिन अफसोस जनक
है क्यो मुस्लमान पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर जो आतकवादी बनते उन्हे पाकिस्तान मे बसने की सलाह दी इस अवसर पर सोनू मनहरे ने भी हत्याकांड को पाकिस्तान की गहरी साजिश बता पाकिस्तान के गजवा ये हिन्द की गंदी मानसिकता बताया इस अवसर पर तोरण ठाकुर, विकास ठाकुर, आयुष वर्मा ने भी अपनी बात रखी । बंद के दौरान बड़ी संख्या मे हिन्दु संगठन के युवा कार्यकर्ता सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *