प्रांतीय वॉच

ट्रक लूटने की फिराक में थे बदमाश…ड्राइवर की नींद खुली तो चाकू से रेता गला…तीनों आरोपी गिरफ्तार

Share this

रायगढ़। CG CRIME NEWS जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में 24 जून की रात हुई ड्राइवर की हत्या  मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ड्राइवर का चाकू से गला रेत दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। दरअसल आरोपियों ने उसका ट्रक लूटना चाहा था। मगर रास्ते में ड्राइवर की नींद खुल गई। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मार दिया। ट्रक का डीजल खत्म होने के कारण तीनों आरोपी ट्रक छोड़ कर भाग गए थे। अब तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। तीनों झारखंड  के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के तिलगा घाट में 24 जून की रात को एक अधेड़ उम्र के शख्स का शव वरामद हुआ था। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। तब शव की पहचान बिहार निवासी संतोष कुमार दुबे उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई थी। संतोष यहां ट्रांसपोर्टर महेश शर्मा का ट्रक चलाता था। ट्रांसपोर्टर महेश शर्मा ने बताया था कि उसकी गाड़ी आयरन गोली लोड कर एक कंपनी से दूसरे कंपनी में भेजने का काम कर रही थी।पूछताछ में व्यापारी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने इस केस में संतोष कुमार के परिचित अन्य ड्राइवरों से भी पूछताछ की थी। पूछताछ में पुलिस एक व्यापारी तक पहुंची तो आरोपियों का सुराग लगा था। व्यापारी ने पुलिस को तीन आरोपियों द्वारा आयरन गोली बेचने की बात बताई। हालांकि व्यापारी ने उन्हें मना कर दिया था। बाद में वे वहां से चले गए थे।पैसों के लिए रची थी लूट की साजिश

यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच और तेज कर दी। जिस ट्रक के ड्राइवर का शव मिला था। उसमें आयरन गोली ही लोड थी। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर खुर्शीद आलम(32), मो. नदीम अंसारी (25) और सद्दाम (29) को हिरासत में लिया था। तीनों आरोपियों को उसी दिन तिलगा घाट के आस-पास भी देखा गया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि पैसों की जरूरत के चलते ट्रक लूटने का प्लान बनाया था।व्यापारी के बयान से मिला सुराग

सद्दाम और नदीम पहले से ही रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर थे। खुर्शीद को झारखंड से कट्टा लेकर बुलाया था। उसे गोरखा में एक किराए के मकान में रखा था। तीनों को पता था कि यदि बड़ी मात्रा में आयरन गोली को लूटा जाएगा तो उनका काम आसान हो जाएगा। इसी मकसद से उन्होंने उस व्यापारी से आयरन गोली के बदले पैसे देने की बात की। लेकिन व्यापारी के बयान के बाद तीनों पकड़े गए।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने बताया कि 24 जून की रात को हम पहाड़ मंदिर रोड पर गए थे। वहां बड़ी गाड़ियों की एंट्री बंद थी और बहुत सारी गाड़ियां खड़ी थीं। इसी दौरान हमने संतोष दुबे को अपने ट्रक में बैठे देखा। वो नशे में था और ट्रक भी चालू नहीं कर पा रहा था। पूछने पर पता चला कि उसकी गाड़ी में बड़ी मात्रा में आयरन गोली लोड है। इसके बाद गाड़ी स्टार्ट करने के बहाने तीनों ट्रक में चढ़ गए और ट्रक को लेकर निकले गए। तीनों अभी तिलगा घाट ही पहुंचे थे कि तभी ड्राइवर की नींद खुल गई। ड्राइवर के विरोध करने के बाद तीनों ने पहले तो उसे पीटा फिर चाकू से उसका गल रेत कर उसकी हत्या कर दी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *