विरेन्द्र साहू रिपोर्टर
तिल्दा नेवरा:- गांधी चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर के पीछे से भगवान जगन्नाथ और बालभद्र, शुभद्रा तीनो एक ही रथ में सवार होकर तिल्दा नेवरा भ्रमण के लिए निकले हैं। भक्त गण रथ को अपने हाथों से धकेलते खिंचते हुए ले जाते हैं। ऊपर में बैठे पुजारी लोगो को गजामूंग की प्रसाद देते हैं।बजरंग चौक, भट्टर फड़, अग्रसेन भवन होते हुए गाँधी चौक, सुभाष चौक अग्रसेन चौक आदि भ्रमण करते हुए जगन्नाथ भगवान बालभद्र दोनो भाई अपनी बहन सुभद्रा को नगर घुमाते है। जगह जगह मेला लगा रहता है मिठाई जलेबी गुपचुप, चाट, फल्ली, समोसा, खिलौना, फुग्गा आदि की बिक्री भी जोरो से हो रही है।
तिल्दा नेवरा में बड़ी धूमधाम से निकली जगन्नाथ की रथयात्रा
