रायपुर। कलिंगा विश्व विद्यालय ने रक्षा शुक्ला को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने वेदर फॉर कास्टिंग मॉडल फॉर बिलासपुर सिटी यूजिंग डेटा माइनिंग टेक्निक विषय पर शोध किया है। श्रीमती शुक्ला ने अपना शोध कार्य डॉ संजय कुमार के निर्देशन में पूर्ण किया।
- ← दुर्गग्रामीण विधानसभा में होगा विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयाश से हो रहा है दुर्गग्रामीण विधानसभा का कायाकल्प
- ग्रामीण बैंक में चोरो ने बोला धावा, अपराध दर्ज →