रायपुर वॉच

स्पाइसजेट के विमान के उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग, पटना में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Share this

रायपुर। बिहार के पटना में स्पाइसजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि प्लेन में आग लगने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है। इस विमान में 185 लोग सवार थे।म


अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, विमान के उड़ान भरते समय इंजन में आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड और दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया है।


रिपोर्ट के अनुसार ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई। आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *