रायपुर। केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ का देशभर में विरोध हो रहा हैं और इसका असर छत्तीसगढ़ में भी आज देखने को मिला। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी रायपुर के राजीव चौक पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। पूतला फूंकने के बाद वे भाजपा सांसद सुनील सोनी के घर का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं की समाईश के बाद वे रुक गए।
युवा कांग्रेस विनोद कश्यप की अगुवाई में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी राजीव गांधी चौक पर एकत्र हुए तख्ती लेकर नारा लगा रहे थे भाजपा सांसद नींद से जागो, सेना के नाम पर राजनीति बंद करो, नरेंद्र मोदी हत्यारा है रोजगार का मारा हैं। इसके बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को आग के हवाले कर दिया। वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह इन लोगों को चौक से हटाया।
अग्निपथ योजना : युवा कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
