प्रांतीय वॉच

बी.एस.पी प्रबंधन एवम ठेकेदार के अड़ियल रवैय्ये के खिलाफ अस्पताल कर्मचारी हुए लामबंद , इंटक के बैनर तले कल से आमरण उनशन

 

दल्लीराजहरा ईमरान/मुस्ताक:-लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा जहां के बदौलत बी.एस.पी प्रबंधन द्वारा बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं , उनके द्वारा एक ठेकेदार पर मेहेबानी पूरे नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है ।
बी.एस.पी अधिकारियों विनोद कुमार श्रीवास्तव – नगर प्रशासक , रमेश हेड़ाऊ के द्वारा जिस प्रकार ठेकेदार को नियमों के अवरुद्ध बैंक गारंटी जमा किये बिना कार्य आरंभ अनुमति दी गई है ! यह हर तरफ से मैनेजमेंट और ठेकेदार की इस जुगलबंदी को कटघरे में खड़े कर रही है ।
इसी संबंध में इंटक के बैनर तले सभी अस्पताल कर्मचारी कल दिनाक 18/06/2022 को प्रातः 10 बजे से नगरीय प्रशासक कार्यालय(बी.एस.पी) प्रांगण के सामने आमरण अनशन में बैठ रहे हैं ।
यूनियन नेताओं ने बताया कि ठेकेदार कृष्ना सिंह द्वारा पूर्व में भी लिए गए कार्यों की आपूर्ति बाधित किये गए हैं इसके बाद भी इस प्रकार की मेहरबानी खासा लेन देन का बयान करती है ।
अतः इस घनिष्ठता के विरुद्ध कल से भूख हड़ताल ही आखरी चारा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *