शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किये इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया जी ने बच्चो को बधाई देते हुवे उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये साथ ही उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम ने बच्चो को शिक्षा के साथ खेल को बड़ावा देते हुवे कहा यहां प्रधान आचार्य देशमुख मैडम साथ ही सभी शिक्षक के सम्पूर्ण योगदान से आज कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ व्यायसायिक शिक्षा से भी लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही साथ जनसमुदाय और शाला परिवार के आपसी सहयोग और समन्वय की कठिन परिश्रम के फलस्वरूप शाला के 13 बच्चों का चयन BSP क्रीड़ा बोर्ड में हुआ है जिसकी समस्त बच्चो और शाला के शिक्षकों को बधाई दिए।शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में न प चि अध्यक्ष भिखी मसिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, पार्षद संगीता साहू, सुनीता गुप्ता, राजू रावटे शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुनीता कश्यप, शाला की प्रधानपाठक शशिकला देशमुख, वरिष्ठ शिक्षिका नंदा भारद्वाज, सरोजिनी डेविड समेत सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
शाला प्रवेश उत्सव 2022-23 शा. कन्या पूर्व माध्यमिक शाला संकुल- चिखलाकसा में मनाया गया
