प्रांतीय वॉच

पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति गिरोह का पर्दाफाश, 8 लाख नगद जब्त

Share this

भाजपा पार्षद रेणुका, आरक्षक पंकज सहित 2 अन्य पुलिस के हत्थे चढ़े
बिलासपुर। बिना फिजिकल – मेडिकल पास किए सीधे जॉइनिंग लेटर लेकर पुलिस की नौकरी करने एसपी ऑफिस पहुचा युवक धरा गया आरोपी युवक से प्रारम्भिक पूछताछ के बाद पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति की दुकान चला रहे गिरोह का भण्डाफोड़ किया गया है भाजपा का वरिष्ठ पार्षद रेणुका नगपुरे, निगम कर्मी भोजराज नायडू, आरक्षक पंकज शुक्ला को हिरासत में लिया गया है आरोपियों से 8 लाख नगद व मोबाइल लेपटॉप जब्त किया गया है भाजपा पार्षद के पकड़े जाने से बीजेपी के नेता सकते में है मामले में पूछताछ जारी है।

शहर कप्तान उमेश कश्यप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों पीयूष प्रजापति नामक युवक
फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा फर्जी नियुक्ति पत्र और जॉइनिंग लेटर रखे युवक के कृत्य की सूचना एसपी ऑफिस के स्थापना शाखा के प्रभारी वैष्णव ने सिविल लाइन पुलिस को दी तत्पश्चात फर्जी नियुक्ति पत्र धारक पियूष प्रजापति के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध तत्काल कायम किया गया ।

पीयूष प्रजापति से पूछताछ के बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए थाना प्रभारी सिविललाइन व उनकी टीम ने विवेचना के तहत आरोपी पियूष प्रजापति के मेमोरेंडम कथन के आधार पर तोरवा क्षेत्र से एक निगम कर्मी भोजराज नायडू , पार्षद रेणुका नागपुरे , पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक पंकज शुक्ला को फर्जीवाड़ा व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होना पाते हुए हिरासत में लिया गया सभी आरोपियों के मोबाइल व एक लेपटॉप जब्त करने के साथ ही 8 लाख रुपए नकद बरामद किया गया है जो लेनदेन करके फर्जी दस्तावेज तैयार करने हेतु उपयोग किया गया था ।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पियूष प्रजापति पिता भोलाराम 28 साल करगीरोड कोटा ,भोजराज नायडू पिता लक्ष्मण नायडू 58 साल यदुनंदन नगर तिफरा, रेणुका प्रसाद नगपुरे पिता हरीलाल उम्र 49 साल निवासी हेमूनगर तोरवा ,पंकज शुक्ला पिता भोलाराम शुक्ला 42 साल पुलिस लाइन बिलासपुर है । मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी ,उनि धर्मेंद्र वैष्णव,आर सरफराज खान, देवेंद्र दुबे, विकास यादव, मनोज बघेल, राजेश नारंग, बालाजी राव, निलेश राठौर.महेंद्र पटेल का विशेष योगदान रहा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *