प्रांतीय वॉच

सुरक्षा कर्मियों को डरा धमकाकर दे रहे घटना को अंजाम…सुराकछार खदान में कोयला के बाद कबाड़ पर चोरों की नजर

Share this

कोरबा। एसईसीएल सुराकछार क्षेत्र की खदान में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। यहां कोयला चोरी के अलावा वाहनों के कलपुर्जो, पाईप, बंकर का स्ट्रक्चर, कॉपर युक्त केबल की चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। यहां तक की चोर चालू लाईन को भी अपना निशाना बना रहे हैं।
विगत 10 जून की रात्रि पाली में 2.30 बजे के लगभग 35 से 40 की संख्या में अज्ञात चोर खदान परिसर में दाखिल हुए। सीडीएस और सुरक्षा कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया, जिसकी सूचना एसईसीएल प्रबंधन ने पुलिस को दी। मामले की जांच चल रही थी और अब तक चोर पकड़े नहीं गए थे कि एक बार फिर से 13 जून की रात चोरों ने खदान में धावा बोल दिया। 10 जून की रात्रि पाली में सुराकछार 3/4 खान से हॉलेज, सरफेस पम्प का सभी केबल, कन्वेयर बेल्ट का केबल, सेफ्टी लेम्प, स्टोर रूम एवं अन्य रूम से एलएचडी -यूडीएम का पुराना सामान, जिसकी अनुमानित कीमत 2,92,400/- रुपये है, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। सभी उपकरण सुराकछार 3/4 खदान के प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र में है। यदि एसईसीएल प्रबंधन सुरक्षा के मद्देनजर चारों तरफ कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की संख्या में वृद्धि करे तो सकारात्मक परिणाम आ सकते है, अन्यथा कुछ सुरक्षा कर्मियों के भरोसे लाखों की संपत्ति छोड़ना उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *