बिलासपुर। एक बड़े रेसक्यू अभियान के बाद बोरवेल में फंसे बच्चे राहुल साहू को देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होने राहुल और परिजनों से की मुलाकात की। भावुक पल में बच्चे की मां गीता ने रोते हुए कहा मुख्यमंत्री तो हमारे लिए भगवान समान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपना फर्ज निभाया ,रेस्क्यू टीम ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया.बच्चे की पढ़ाई लिखायी की भी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री पहुँचे अपोलो हॉस्पिटल,बच्चे की पढ़ाई लिखायी की व्यवस्था सरकार करेगी
