प्रांतीय वॉच

हाथियों ने बरपाया कहर, दो घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीण दहशत में

कोरबा। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एतमानगर केंदई व पसान रेंज में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दल में शामिल कई हाथी आक्रामक हो गए हैं। दंतैल ने विगत सोमवार सुबह केंदई रेंज में रोदे के आश्रित ग्राम डंगोरा में एक वृद्ध को सूढ़ से उठाकर पटक दिया था। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह बीती रात हाथियों के दल ने एतमा नगर रेंज के गुरसिया बांधापारा में कहर बरपाया। यहां दो ग्रामीणों के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंचा। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की नुकसानी का आंकलन किया। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में 12 हाथियों का दल विगत 3 दिनों से विचरण कर रहा है। इसी दल में से हाथी बीती रात बांधापारा पहुंचे थे। यहां घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर 15 हाथी केंदईरेंज के कापर नवापारा व परला जंगल में डेरा डाले हुए हैं। इन हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। जानकारी मिली है कि वृद्ध की जान लेने वाला दंतैल भी बनिया गांव के पहाड़ में दूसरे दिन भी देखा गया है। वन विभाग द्वारा इस दंतैल की निगरानी की जा रही है। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *