(बिलासपुर ब्यूरो) कमलेश लव्हात्रे l दिनांक 16/06/2022 को मजदूर कांग्रेस द्वारा अपने पंचशील कार्यक्रम के तहत बुधवारी बाज़ार कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर का उद्घाटन द. पू. म.रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार द्वारा किया जावेगा,उद्घाटन से पूर्व महाप्रबंधक द्वारा कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया जाएगा।कार्यक्रम दिनांक 16/06/2022.समय 10 बजे कार्यालय परिसर , बुधवारी बाजार रोड में आयोजित है lकृपया आप सभी से अनुरोध है कि अपनी उपस्थिति देवे l